कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड की तीरथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में बढोतरी के बीच उत्तराखंड सरकार ने12 राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य कर दिया है. यह रिपोर्ट 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए.
In view of the ever increasing cases of Corona, the Tirath government of Uttarakhand has taken a big decision. As the increase in Corona virus infection cases, the Uttarakhand government has made it mandatory for people coming from 12 states to submit RT-PCR test reports. This report should not be more than 72 hours old.
#Coronavirus #Uttrakhand